कोयलिया जब गाती हैं


चल झूठ रूठना है तेरा
आंखें सब बतलाती है
कोयलिया जब गाती है
याद मीत की आती है

आँखों से अब ना आस गिरा
बातों पे रख विश्वास जरा
जाने दे मत रोक मुझें
सर पे दुनियां दारी है
कोयलिया जब गाती है
याद मीत की आती है

न तू भूलीं न मैं भुला
जब झूलें थे सावन झूला
मौसम अब के बरसातीं है
कोयलिया जब गाती है
याद मीत की आती है

चलतें थे तट पे साथ प्रिये
नटखट हाथों में हाथ प्रिये
लहरें तब भी आती थी
लहरें अब भी आती है
कोयलिया जब गाती है
याद मीत की आती है

तू कितनीं है दूर बड़ी
है कैसी ये मजबूर घड़ी
सपनोँ में तू जब आती है
मुझकों बड़ा सताती है
कोयलिया जब गाती है
याद मीत की आती है


: शशिप्रकाश सैनी


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

  1. चल झूठ रूठना है तेरा
    आंखें सब बतलातीं है
    कोयलिया जब गाती है
    याद मीत की आती है
    सब कह दिया आपने।

    ReplyDelete
  2. Are wah sir apto bahut hi umda poem likhte ho.....

    ReplyDelete
  3. This is the best one with the best pictrequeness !!!
    tu kitni door badi wah !!!!!

    ReplyDelete
  4. very beautiful poem..

    http://www.meapoet.in/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

इंसान रहने दो, वोटो में न गिनो

रानी घमंडी

मै फिर आऊंगा